top of page

बनेगी , बिगड़ी बात !

  • Writer: Suman Sharma
    Suman Sharma
  • Oct 1, 2023
  • 2 min read

ree

हे गिरधर गोपाल मुरारी ,

आ जाओ , बाके बिहारी ।

संकट हरो ,संकटमोचक !

विध्न हरो , हे गजबदन !

कृपा करो, कृपा करो ,

कृपा करो , त्रिपुरारी !


ऐसे ही टेर लगाते हो न !

निराश होते हो , हार जाते हो ।

उलाहने , शिकायते और नाराजगी दिखाते हो ।

हे मुरारी ! हे त्रिपुरारी !

क्यों ,देखते ही नहीं मेरी ओर ।

यही सोचते हो न ?

इसी भ्रम में , लड़ने से पहले ही हार जाते हो !

ध्यान से सुनो ,कहते जगदीश ,

करते रहते गीता का पाठ, उतारते रहते आरती ।

पर न पहचाना मुझे ,न कभी मेरी बात मानी ,

सुनते रहते हो कथा सत्यनारायण की ,

पर सत्य को न स्वीकारने की जब तुमने है ठानी ,

तो मैं भी मजबूर हूँ , चाहे जितनी बार उतारो आरती

करना चाहता हूँ सहायता ,कैसे बनूँ तुम्हारा सारथी !


सोंचो ….

जिसको पूजते हो ,

क्या सरल था उनका जीवन ?

याद है न ! वह अंधेरी रात ,

वह यमुना का बढता पानी ।

कंस का वह कारागार ,

देवकी और यशोदा मैया की कहानी ।

प्रतिकूल हो समय

तो पहले बचना ,

जीने के लिए लड़ना ,

जीतने के लिए पीछे हटना !

रण में डटे रहना ,

और इन सबके बीच

खोखली सी लगने वाली

जिंदगी को बासुंरी बनाने के लिए ,

जीवन संगीत को गुनगुनाने के लिए ,

हर हाल में जीना जरूरी है ,

क्यों भूल जाते हो ?

तुम्हारी हर समस्या का समाधान ,

वह मंजिल , जो तुम्हें लगती है दूर

नहीं है उतनी दूर , उस तक पहुँचने को

एड़ी चोटी का जोर क्यों नहीं लगाते हो ?


जिंदगी से हारना अपराध है बड़ा ।

जीतना हो तो मैं हूँ हर पल साथ खड़ा ।

और दुखहर्ता, सुखकर्ता ,

तुम्हारे यह गणेश ,

सुनेंगे निश्चय ही तुम्हारी पुकार ।

तुम बताओ ,क्या तुम भी,

फिर सुनना चाहोगे ?

पार्वती सुत के ,

गजानन बनने की कहानी ?

नहीं समझे ? जन्मते ही जीने का ,

संघर्ष ही है जिंदगानी !


गिरधारी होना , नहीं है सरल बात ,

पर समस्याओं के पहाड़ को

चुनौती देना तो सीख ,

देख, फिर बनेगी तेरी,

हर बिगड़ी हुई बात ।

बनेगी हर बिगड़ी बात ।

सुमन शर्मा


 
 
 

Recent Posts

See All
गुरु पूर्णिमा

गुरुजन का कार्य है ,गहन, अनंत व जटिल ज्ञान को सरल बनाकर अपने विद्यार्थियों के लिए इस तरह प्रस्तुत करना कि वह उस ज्ञान से व्यक्तिगत व...

 
 
 
शाश्वत भविष्य के प्रति आशा

शाश्वत भविष्य की चिंता में संसार अपने 17 लक्ष्यों (Sustainable development goals ) के साथ शिक्षा से एक खास जिम्मेदारी की उम्मीद रखता है ।...

 
 
 

2 則留言

評等為 0(最高為 5 顆星)。
暫無評等

新增評等
SAHAJ SHARMA
SAHAJ SHARMA
2023年10月01日
評等為 5(最高為 5 顆星)。

Nice blog wow

按讚
SAHAJ SHARMA
SAHAJ SHARMA
2023年10月01日
回覆

Very true

按讚

© 2023 by Suman Sharma. All Rights Reserved.

bottom of page